फोटो-

फिरोजाबाद/टूंडला। श्री राम मंदिर धन समर्पण अभियान के तहत शनिवार को श्री राम मंदिर समर्पण निधि हेतु शहर के प्रसिद्व चिकित्सक डाक्टर एमएसी अग्रवाल एवं उनके परिवार ने 179311 रूपए का सहयोग प्रदान किया है। सहयोग राशि देने वालों में डा. राजीव अग्रवाल, प्रेरणा अग्रवाल, प्रतीक्षा, प्रियंका, तनीशा, तृषा अग्रवाल रहे। संघ के टोली में विभाग प्रचायक धर्मेन्द्र भारत, सह विभाग कार्य वाह बृजेश यादव, महानगर संघचालक डा. रमाशंकर सिंह, डा0 एसपीएस चैहान, डा. विनोद अग्रवाल, गौरव आदि रहे। वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण अभियान में प्रमुख राजीव दुबे, विभाग कार्यवाह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, सह अभियान प्रमुख यतेन्द्र कुमार जैन, सह अभियान प्रमुख सुनील पाठक, निधि प्रमुख राममोहन श्रीवास्तव को जितेन्द्र शर्मा ने अपने आवास पर बुलाकर एक लाख 51 रुपए का चेक अपने पुत्र के साथ भेंट किया। इस अवसर पर अभियान प्रमुख राजीव दुबे ने रामजन्म भूमि के लिए समर्पण के महत्त्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र ही शुरु होगा। इस मंदिर से देश विदेश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है। यह एक ऐसा कार्य है जो पांच सौ वर्षों से अटका हुआ था। जो अब पूरा हो रहा है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी