फिरोजाबाद। जसराना से सड़क हादसें में घायल होकर आये रामबाबू को हालत चिन्ताजनक होने के कारण चिकित्सक द्वारा आगरा रैफर किया गया था। उसी दौरान भाजपा नेता नामित पार्षद उदय प्रताप अपने सहयोगियों के साथ जिला अस्पताल पहंुचे। जिन्होने 108 को सहायता के लिए फोन किया। लेकिन लगभग 45 मिनट तक 108 की सेवा नही मिल सकी। उसी दौरान आक्रोशित होकर 108 के प्रभारी को फोन पर हडकाया गया तब जाकर एम्बुलेंस आ सकी। जबकि जिला अस्पताल में खडी एम्बुलेंस सफेद हाथी की तरह खडी रही। जबकि जिला अस्पताल की एम्बुलेंस केवल आॅक्सीजन सिलेंडर ढोने के काम में ही ली जाती है। इतना ही नही भाजपा नेता ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए मेडीकल प्रशासन-जिला अस्पताल प्रशासन मरीजों को एम्बुलेंस की व्यवस्था समय से नही कराते है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी