फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र गांव जफारा के समीप सड़क के किनारे बैठे किसानों के ऊपर अनियंत्रित टैªक्टर चढ़ने से दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया।
थाना जसराना क्षेत्र गांव जफारा के समीप सड़क के किनारे सर्दी से बचने के लिए बैठ कर कुछ किसान धूप ले रहे थे। उसी दौरान जफारा गांव निवासी एक ट्रैक्टर चालक तेजगति से लेकर आ रहा था। अचानक टैªक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे किसानो को रौदता हुआ मौके से भाग निकला। जिसमें गांव नगला सोहराम निवासी 65 वर्षीय रमेश पुत्र बालाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 70 वर्षीय रामबाबू पुत्र गंगासिंह उसकी पत्नी 65 वर्षीय अयोध्या देवी गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी परिजनों के साथ इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहाॅ चिकित्सक ने अयोध्यादेवी को जाॅच के दौरान मृत घोषित कर दिया। जब कि घायल रामबाबू को उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया। उक्त घटना में थाना प्रभारी जसराना ने बताया कि परिजनों की तहरीर आने के बाद जाॅच कर कार्यवाही की जा रही है। ट्रैक्टर चालक को टैªक्टर सहित पकड लिया है। वहीं अन्य सड़क हादसों में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गलामई निवासी रामपाल पुत्र मुन्नीलाल, जनपद मैनपुरी के घिरौर निवासी आकाश पुत्र फूलसिंह, सुनील पुत्र लालसिंह नगला जुला शिकोहाबाद, पप्पू पुत्र राजपाल आदि लोग घायल हो गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी