फोटो-

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन के युवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन के अंतर्गत विश्वशांति के लिये आयोजन की श्रृंखला के तहत सुभाष तिराहा और जिला जेल पर यातायात अवरुद्ध होने से ट्रैफिक में फंसे होने के दौरान भी शारीरिक और मानसिक स्थिति को संतुलित रखने के मकसद से ट्रैफिक योग कमेंट्री ऑडियो कार्यक्रम हुआ।
ब्रह्माकुमारी सेंटर की मोटीवेटर खुशी बहन ने कहा कि ट्रैफिक के दौरान जाम में फंसे होने के समय यात्रियों के मन में कई तरह के विचार चलते रहते हैं खासकर नकारात्मक विचार चलने से तनाव बढ़ता है। तनाव के बीच जब ट्रैफिक खुलता है तो दुर्घटना की संभावना रहती है। प्रोग्राम का उद्देश्य खास कर युवाओं को ट्रैफिक योग कमेंटरी में माध्यम से योगयुक्त विचार व समाधान देना है। सुहाग नगर केंद्र की क्षेत्रिय संचालिका अंजना बहन ने कहा कि आज युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है। ताकि युवा धर्म भाषा एवं अनेक मतभेदों से ऊपर उठकर राष्ट्र और विश्व के नव निर्माण की दिशा में अपनी उर्जा का सदुपयोग कर विश्व शांति के वाहक बने। प्रोग्राम में ट्रैफिक प्रभारी रामबाबू गौतम, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, जेलर आनंद सहित उनके सहयोगी मौजूद थे। कार्यक्रम में सेंटर से बहिने रीता, सपना, रिंकी, संजीव, पारसनाथ, रामनाथ आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh