फोटो-1

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे। इसी के तहत महापौर ने तीन वार्डो में लगभग 61 लाख रूपए के सीसी व इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराए जा रहे है।
शनिवार को महापौर नूतन राठौर ने कौशल्या नगर में 26 लाख 89 हजार रूपए की लागत से इंटरलाॅकिग एवं नाली मरम्मत निर्माण कार्य हवन-पूजन कर शिलान्यास किया। इसके बाद वार्ड नं. 35 व 38 रहना रोड शुक्ला मार्केट पर 27 लाख 95 हजार के सीसी सड़क निर्माण कार्य शुभारम्भ हवन पूजन कर किया। वहीं वार्ड नं. 29 के रानी नगर में छह लाख 71 हजार रूपए कर धनराशि से नाली मरम्मत एवं नई इंटरलाॅकिग सड़क सुधार कार्य का शुभारम्भ नारियल फोड़कर किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों का तय समय सीमा के अंदर मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान रेखा यादव, संतोषी राठौर, विमला सिंह जादौन, उपसभापति योगेश शंखवार, डा. एसपी लहरी, सुरेन्द्र राठौर, ब्रजेश प्रधान, विनाका देवी, गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, सतीश राठौर, मुन्नेश यादव, सुभाष यादव, सुभाष गोला, देवेन्द्र कुशवाह, राजू गोरख, उदय प्रताप, आशीष यादव, राजेश यादव, अवनेन्द्र यादव, विद्याराम शंखवार, नरेश कुमार ‘तोताराम’ एवं अभिनेन्द्र यादव, पार्षदपति संजय राठौर, अमरेंद्र गौतम (अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अमित कुमार एवं प्रवीन कुमार अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी