शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में 74 वां वार्षिक खेल महोत्सव शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। खेल महोत्सव का उद्घाटन उप जिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी अवधेश यादव रहे। प्रथम दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, 800 मीटर दौड, 1500 मीटर दौड़, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। समारोह के संयोजक जगदीश यादव ने बताया कि विद्यालय के 74 वें वार्षिकोत्सव में विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव, अधिशाषी अभियंता झब्बूलाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशलेंद्र कुमार यादव एडवोकेट तदर्थ प्रबंध समिति होंगे। उदघाटन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूसी यादव, डॉ. जगदीश यादव, डॉ.अजब सिंह यादव, डॉ. संजय यादव, डॉ. केके यादव, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. देवेश, डॉ. केके शर्मा, डॉ. जसवंत सिंह, डॉ. सफी मोहम्मद, डॉ. विजय शंकर और डॉ. अनिल बघेल, व डॉ. अनिल यादव मौजूद रहेंगे