फोटो-

सिरसागंज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के निर्देशन में श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में एक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन जादौन एवं नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माँ सरस्वती एवं डॉ ए. पी.जे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, देशभक्ति एवं विज्ञान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना की। उन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने में भविष्य के बाल वैज्ञानिकों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिला समन्वयक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने की अच्छी पहल की सराहना की। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मॉडल प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में 220 मॉडल और जूनियर वर्ग में 83 मॉडल प्रस्तुत किए गए। सभी विद्यार्थियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अशोक कुमार जैन रपरिया, राकेश जैन, अमर जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, सुभाष जैन, वीर कुमार जैन, प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन एवं आभार प्रदर्शन नीरज कुमार जैन ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh