फोटो-

फिरोजाबाद। महापौर ने कई वार्डो में लगभग 76 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराया जाएगा।
शुक्रवार को सबसे पहले महापौर नूतन राठौर ने छारबाग तिराहे पर 17 लाख 66 हजार रूपए से होने वाले इंटरलाॅकिग एवं नाली मरम्मत के कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर किया। इसके बाद वार्ड न. 19 के कन्हैया नगर नई आबादी में 23 लाख 74 हजार के इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन कर किया। वहीं वार्ड नं. 22 मौहल्ला मोती नगर में 16 लाख 71 हजार रूपए की धनराशि से सीसी सड़क निर्माण एवं वार्ड नं. 21 मौहल्ला शांति नगर में 18 लाख 76 हजार के आरसीसी नाली व कलई स्ट्रिप के साथ इंटर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए है। इस दौरान रेखा यादव, संतोषी राठौर, विमला सिंह जादौन, उपसभापति योगेश शंखवार, डा. एसपी लहरी, सुरेन्द्र राठौर, ब्रजेश प्रधान, गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, सतीश राठौर, मुन्नेश यादव, सुभाष यादव, सुभाष गोला, देवेन्द्र कुशवाह, राजू गोरख, विद्याराम शंखवार, नरेश कुमार ‘तोताराम’,एवं अभिनेन्द्र यादव, पार्षदपति संजय राठौर, अमरेंद्र गौतम (अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अमित कुमार एवं प्रवीन कुमार अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media