फिरोजाबाद। आईटीआई की एनसीवीटी के परीक्षाये आॅनलाइन न कराने के संबध में आईटीआई के छात्र-छात्राओं के द्वारा जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें उन्होने एनसीवीटी परीक्षाये आॅफलाइन कराने की मांग की है।
बुधवार को आईटीआई के छात्र-छात्राऐं जिलाधिकारी कार्यालय पर पहंुचे। जहाॅ उन्होंने एनसीवीटी की परीक्षाओं को आॅनलाइन न कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें उन्होने बताया कि हम सभी छात्र-छात्रायें एनसीवीटी के अंर्तगत भिन्न-भिन्न पाठ्यक्रमों से आईटीआई का प्रशिक्षण कार्य अपनी संस्थाओं में उपस्थित होकर करते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण प्रशिक्षण कार्य शुरू नही हो सका। ऐसी स्थिति में आॅनलाइन परीक्षा कराना छात्रों के हित में जल्दबाजी होगी। जबकि बी-टेक, पाॅलीटैक्निक, बी.एड, बीटीसी व विश्वविद्यालय की परीक्षाए आॅफलाइन कराई जा रही है। उन्होने जिलाधिकारी से सभी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर निर्णय लेने की मांग की है।

 

About Author

Join us Our Social Media