फोटो-
फिरोजाबाद। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार आमजन मानस का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, निर्वाचन में मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उनकी सहभागिता बढाई जाने के लिए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है।
सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए प्रतीतात्मक रूप से जिलाधिकारी बनी जनपद की इण्टरमीडिएट की छात्रा कल्पना द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को मतदान की शपथ दिलाई। शपथ के बाद जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में नए बने वोटर को वोटर कार्ड भी प्रदान किया। उन्होने कहा कि जिन 18 वर्ष के युवाओं के परिचय पत्र बन गए हैं उनको वोट देने के लिए प्रेरित किया जाए। महिलाआंें एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी बालिकाओं को भी मतदान की महत्ता से समझाते हुए मतदान के लिए जागरूक किया जाए। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी रेनू अग्रवाल सहित कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।