फोटो-
फिरोजाबाद/टूंडला। लोकप्रियता के कारण कर्पूरी ठाकुर को जन-नायक कहा जाता था। वह भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रहे। यह बातें कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर सपा कार्यालय पर गोष्ठी के दौरान सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम और वरिष्ठ सपा नेता अशोक यादव ने कहीं।
जिला सचिव अलकेश सविता और अजबसिंह यादव ने कहा कि वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे। वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश सगर और वीरेश यादव ने कहा कि वह जन नायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भोलेशंकर निषाद और उपाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि उन्होंने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वह सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, दलवीर सिंह राजपूत, अविनाश दिवाकर आदि मौजूद रहे। वही दबरई स्थित सपा कार्यालय पर कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह उर्फ डीपी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्र्यापण कर नमन किया। एमएलसी डा. दिलीप यादव, जिला प्रवक्ता प्रेम यादव ने कपूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने पिछड़े, दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। इस दौरान उपाध्यक्ष गुलाब सिंह, सलीम राइन, महासचिव कमल दिवकार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन सविता, महानगर अध्यक्ष राजू जर्रार, डा. पीएस यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, संजय यादव, शिवप्रताप यादव, मौहम्मद वाहिद चेयरमेन, पूर्व चेयरमेन राकेश दिवाकर, विजेन्द्र ठेकेदार, श्रीनाथदेव, अलकेश सविता, अनिल यादव, वीरी सिंह, चंद्रकांत यादव, केवी यादव, देवेन्द्र गुर्जर, कमलेश यादव, सुग्रीव यादव, सुधीर यादव, इंजी सचिन यादव, मोहित शर्मा, अलकाब निजाम, उदयभान प्रजापति, नौरंग यादव, उमाशंकर, राजीव बघेल, शिवराज, अजय यादव, आशीष शर्मा, अनुराग शर्मा, कान्हा यादव आदि मौजूद रहे। वहीं उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा विकास भवन सभागार में कपूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह, जगवीर सिंह, राजकुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुलायक सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं जय नारायणी माता सविता समाज कल्याण समिति द्वारा डाक बंगला रसूलपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान रघुवीर सविता, डा. विद्याराम राजौरिया, शिवकुमार, डा. छोटेलाल, रामगोपाल मामा ठाकुर, राकेश सविता, प्रकाश चंद्र सविता, डा. जितेन्द्र सविता, डा. राजीव बंगाली बाबू, रमेश चंद्र जर्राहा, सुभाष ंचंद्र, मनोज कुमार, विनोद सविता, अनूप, डा. सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं प्रसपा कार्यकर्ताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान नीरज यादव, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।