फोटो-
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर एवं आरती उतारकर किया। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा मोहल्ला झलकारी नगर रामदास गार्डन से प्रारंभ होकर टाप पैठ, जलेसर रोड, क्लब चैराहा, बर्फ खाना चैराहा, सेंट्रल टॉकीज चैराहा, बाग छंगामल होते हुए वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थल बस स्टैंड पर आकर सम्पन्न हुई। उसके बाद शोभायात्रा रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम में समारोह के रूप में परिवर्तित हो गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा द्वारा मेधावी बालिकाओं और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने आजादी के आंदोलन में भाग लेकर अपनी बीरता का प्रदर्शन कर यह सिद्व कर दिया कि भारत की महिलाएं कभी किसी से पीछे नही है। शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने कहा आजादी के आंदोलन में दलित एवं पिछड़े समाज की वीरांगनाओ का अहम योगदान रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मेयर नूतन राठौर ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली वीरांगना झलकारी बाई हमारे भारतीय नारी समाज के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगी। शोभायात्रा में समिति के जिलाध्यक्ष व पार्षद मनोज शंखवार, कोरी समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, प्रदेश महामंत्री भगवानदास शंखवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, विद्याराम शंखवार, हेतसिहं शंखवार, गेंदालाल राठौर, प्रेमचंद्र शंखवार के अलावा जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।