फोटो-
फिरोजाबाद। शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा शास्त्री मार्केट स्थित लाल बाहादुर शास्त्री एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट स्थित चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमाओं के सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री मार्केट स्थित स्व. लाल बाहदुर शास्त्री एवं चंद्र शेखर आजाद मार्केट स्थित लाल बाहादुर शास्त्री की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी दुकानदारों से प्रतिमाओ के आस-पास सफाई रखने एवं किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक श्रीप्रकाश कुमार को प्रतिमा स्थल के आस-पास सफाई रखने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल पार्षदगणों के साथ अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, प्रभारी अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के विशाल सक्सेना, सौरभ भट्नागर, विवेक माथुर, वंश सक्सेना, अलख प्रसाद अनामी के साथ प्रवर्तन दल की टीम आदि के सदस्य मौजूद रहे।