फोटो-
फिरोजाबाद। स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का आज पांच सदस्यी विधान मण्डल की टीम द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण किया। टीम ने बाल-महिलाओं से सम्बन्धित अभिलेखों व वार्डाे का चैक किया। सीएमएस आलोक कुमार ने बताया कि टीम सभी प्रकार की व्यवस्थायों से संतुष्ट नजर आयी।
शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश विधान मण्डल महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति द्वारा आगरा और मेरठ मण्डल के दौरे कर आज स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का समिति द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यालयों में महिला व बाल सम्बन्धित अभिलेखों के देखने के बाद आरसीएच वार्ड, महिला वार्ड के साथ-साथ कुपोष्ण बच्चो के वार्ड का निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर मिली कमियों के दूर करने के निर्देश दिये। टीम में समिति की सभापति विधायक सरिता भदौरिया, विधायक डाॅ मंजू सिवाच, विमला सिंह सोलंकी, सुचिस्मता मौर्य, सुषमा पटेल आदि थे। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल की सीएमएस डा. साधना राठौर, प्रचार्या सगीता अनेजा, सीएमएस डा. आलोक कुमार आदि रहे। इसके बाद समिति द्वारा जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर महिला बंदियों एवं बालकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। वहीं विकास खंड नारखी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुईद्दीनपुर पहुंचकर उन्होने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु बनाये गये क्लास रूम, रसोई, टायलेट आदि का निरीक्षण कर यूनिफार्म, जूते, पाठय पुस्तक वितरण आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने समिति अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशांे का अक्षरशः पालन किया जाएगा।