सड़क हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र में हुए सड़क हादसें में मक्खनपुर क्षेत्र के गांव निहालपुर निवासी 28 वर्षीय राजीव पुत्र भागीरथ की विगत रात्रि में मौत हो गयी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही दूसरी घटना में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड स्थित जनू बाबा वि़द्यालय के समीप बने पैट्रेाल पम्प पर एक स्क्यूटी सवार युवती को बचाते समय अनियंत्रित कार पलट गयी। जिसमें सवार छः लोग घायल हो गये। जिसमें चार लोगों को घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में जनपद मैनपुरी के घिरौर निवासी 40 वर्षीय प्रमोद पुत्र मुरारीलाल, 20 वर्षीय रामू पुत्र विनोद कुमार, अरविन्द्र पुत्र मानवीर, अशोक कुमार पुत्र श्रीचन्द्र के साथ 40 वर्षीय प्रदीप पुत्र जगदीश घायल हो गये। घायलों ने बताया कि वह कार द्वारा आगरा में उपचार करा रहे लाखन दीक्षित को देखने के लिए जा रहे थे। वही अन्य सड़क हादसे में नारखी क्षेत्र बछगांव के समीप स़डक हादसे में मैनपुरी निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राजवीर सिंह, फिरोजाबाद निवासी कुलदीप जैन पुत्र देवेन्द्र कुमार घायल हो गये। जिनका भी जिला अस्पताल में उपचार किया गया।
