फोटो-2
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा एवं जिला अध्यक्ष बबलू जादौन के नेतृत्व में तांडव मूवी के फिल्म निदेशक का पुतला दहन किया गया। इस दौरान मोहित शर्मा ने कहा कि हालिया मे रिलीज हुई तांडव फिल्म हिन्दू देवी देवताओ के ऊपर बनी है। जिसमें देवो के देव एवं श्री राम के उपर टिका टिप्पणियां है। हम योगी सरकार एव प्रधानमंत्री से माँग करते है ऐसे फिल्म निर्देशक एव कलाकारों पर कार्यवाही करे। पुतला दहन के दौरान सौरव लहरी प्रदेश कर्यालय प्रभारी, शांतनु शर्मा युवा मीडिया प्रभारी, शार्थक शर्मा युवा जिला उपाध्यक्ष, विशाल पचैरी, सचिन लहरी, ओपी शर्मा, दीपक शर्मा, अन्की शर्मा आदि रहे।
About Author
Post Views: 71