फोटो-

फिरोजाबाद। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने के उद्देश्य से समर्पण निधि अभियान से जुड़े कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। वहीं गुरूवार को जनपद न्यायालय में कार्यरत फौजदारी शासकीय अधिवक्ताओं ने भाजपा व आरएसएस के पदाधिकारियों को समर्पण निधि दी है।
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदूवादी कार्यकर्ता गत एक पखवाड़े से पैदल यात्राएं, प्रभात फेरी, शोभायात्रा एवं बाइक रैली के माध्यम से समर्पण निधि जुटाने के लिए जन जागरण कार्यक्रम जिले भर में आयोजन कर रहे थे। 15 जनवरी से समर्पण निधि जुटाने का अभियान जिले भर में शुरू किया गया है। जनपद न्यायालय में कार्यरत फौजदारी शासकीय अधिवक्ता राजीव प्रियदर्शी, सहायक शासकीय अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार राठौर, अजय शर्मा, अजय यादव, श्रीनारायण, मनोज शर्मा, भूपेन्द्र राठौर, प्रेम सिंह वर्मा, नरेन्द्र सोलंकी, अजमोद सिंह चैहान, शैलेन्द्र चैहान, प्रियप्रताप सिंह, अरवेश शुक्ला, अवधेश शर्मा व मुरारी लाल लोधी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दो लाख, एक हजार रुपए के चैक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज, आरएसएस के सह जिला कार्यवाह सुशील, जिला प्रमुख ग्राम विकास गतिविधि योगेन्द्र यादव को सौंपे है। वहीं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल चंद्र नगर द्वारा आज बाल्मीकि बस्ती, सुभाष कॉलोनी मे श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान चलाया गया। सुभाष कॉलोनी के सूरज वाल्मीक द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु 3100 रुपए का सहयोग दिया। सूरज वाल्मीकि ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे आदर्श है। भगवान श्रीराम के मंदिर में हमारा यह छोटा सा योगदान है। संग्रह निधि अभियान में विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, सत्संग प्रमुख रविंद्र शर्मा महानगर, गोरक्षाप्रमुख दीपक झा, संघ के बृजेश शर्मा, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे। वहीं राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत अमेरिका में एप्पल कंपनी में मैनेजर के पोस्ट पर कार्यगत तिलक नगर निवासी प्रिंस वाष्र्णेय ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान समर्पण निधि अभियान में अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी भाजपा, राजीव शर्मा, सौरव गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, विजय भटेले आदि मौजूद रहे। वहीं हिंदू जागरण मंच के अतुल यादव के नेतृत्व में नई बस्ती में समर्पण निधि अभियान चलाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है