फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र के बंशीधर वाली गली निवासी एक युवक ने विगत रात्रि में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के बशीधर वाली गली निवासी 45 वर्षीय प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र ने विगत रात्रि में अपने को कमरे में अकेला देख फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रूधन को सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। जिन्होने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों की माने तो मृतक को कुछ दिनों से सूत खोर लोग परेशान कर रहे थें। वही लोगों में चर्चा थी कि मृतक ने काफी कर्ज ले रखा था। जिससे काफी परेशान था। पुलिस मामले की जाॅच पडताल कर रही हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है