फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के बडी छपैटी में विगत वर्ष मामूली बात को लेकर विशेष समुदाय के एक युवक ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी थी। उक्त अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभियुक्त के छूटने की बात सुनकर क्षेत्रिय लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार विगत 27 अक्टूबर 2020 की देर सांय मामूली बात को लेकर रिजवान ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त अभियुक्त के कारण क्षेत्र में काफी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रिय लोगों ने बिना नाम नहीं लिखने की बात को लेकर बताया कि अगर उक्त युवक जेल से छुटता है। तो कोई न कोई अप्रिय घटना को अंजाम देगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए उक्त अभियुक्त को जेल में ही रखा जाये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

अभियान चलाकर एडीफाई स्कूल के छात्र /छात्राओं के साथ सुभाष चौराहे पर बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर हैलमेट पहनने एवं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनों को भी पुष्प देकर बिना हैलमेट पहनने वालों को पेट्रोल न देने की अपील की गयी