फोटो-

फिरोजाबाद। यातायात पुलिस द्वारा सुभाष तिराहे पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही दो पहिया वाहना चालकों को हैलमेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
गुरूवार को एसएसपी अजय कुमार पांडे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सुभाष तिराहे पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात हीराला कन्नौजिया एवं प्रभारी यातातयात रामबाबू गौतम ने दो पहिया वाहन चालकों को रोककर हैलमेंट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही वाहन चलाते समय हमेश हैलमेट लगाने की बात कही। वहीं बिना सीट बैल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालको को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

अभियान चलाकर एडीफाई स्कूल के छात्र /छात्राओं के साथ सुभाष चौराहे पर बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर हैलमेट पहनने एवं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनों को भी पुष्प देकर बिना हैलमेट पहनने वालों को पेट्रोल न देने की अपील की गयी