फिरोजाबाद। जैसे जैसे सर्दी व कोहरे का असर सुहागनगरी में बढ़ रहा है वैसे ही चोरों के हौंसले भी बुलंद होते जा रहे हैं। बीती देर रात चोरों ने थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी रोड स्थित बजरंग मार्केट की कई दुकानों के ताले चटकाये हैं ।
घटना की जानकारी जैसे ही आज सुबह आसपास के लोगों को हुई तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। सूचना उक्त दुकान स्वामियों को दी गयी। वहीं दुकान मालिकानों ने थाना पुलिस को सूचना देकर स्वयं मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की जानकारी होने पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने थाना पुलिस के संग मौका मुआयना किया। बीते दो दिन पूर्व भी थाना उत्तर क्षेत्र चैबे जी का बाग पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह चोर शहर में सक्रिय हैं। वहीं इन घटनाओं को लेकर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी भी पहुंच गये। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि बजरंग मार्केट में तीन दुकानों में चोरी हुई है। इसको लेकर मौका मुआयना किया गया, चार दुकानों के ताले चटकाये हैं। इसमें मुकदमा दर्ज हो रहा है आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh