फोटो-

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा जय माॅ बैगिल्स स्टोर जलेसर रोड पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, एसडीएम सदर नुशरा बानो, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रविन्द्रलाल तिवारी, सीओ सिटी हरि मोहन सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह एवं गौ सेवा प्रांत प्रमुख रमाकांत उपाध्याय ने गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर एसपी सिटी ने कहा कि व्यापार मंडल के द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये है वह सारहानीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानग अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन शुभम राजपूत युवा महानगर अध्यक्ष ने किया। इस दौरान रामबाबू झा, हरिशंकर अग्रवाल, रमाशंकर दादा, उमेश शर्मा, दिनेश यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, शिवांशु शर्मा, शिवम राजपूत, विष्णु गुप्ता, रवि शर्मा, कार्यक्रम संयोजक महेश दीक्षित, अतुल गुप्ता, योगेश अग्रवाल, सतीश चंद, मिंटू भाई, अमित अग्रवाल, मदन शर्मा, सुनील एडवोकेट, नरेंद्र शर्मा, आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

अभियान चलाकर एडीफाई स्कूल के छात्र /छात्राओं के साथ सुभाष चौराहे पर बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर हैलमेट पहनने एवं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनों को भी पुष्प देकर बिना हैलमेट पहनने वालों को पेट्रोल न देने की अपील की गयी

preload imagepreload image