फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ द्वारा सीएल जैन काॅलेज के सामने बाईपास रोड पर तांडव बेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास व अभिनेता सैफ अली खान को पोस्टर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। गौ-प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि बेब सीरीज तांडव फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को अपमान किया गया है। और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। फिल्म सेंसर बोर्ड को तत्काल इस बेब सीरिज तांडव पर रोक लगानी चाहिए। इस दौरान विपिन शर्मा, आचार्य अनुकृष्ण राजौरिया, अतुल उपाध्याय, राकेश गौतम, अश्वनी शर्मा, आकाश पाराशर, सुभाष मास्टर, सतेन्द्र दुबे, पंकज पाठक, शिवम ठाकुर, विनोद ठाकुमर, चंद्रमोहन गर्ग, उत्कृष पाठक, हिमांशु गर्ग, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 89