फिरोजाबाद। लक्ष्मी फाउण्डेंशन ब्लड बैंक द्वारा शनिवार से सीरियस मरीजों बिना एक्सचेंज के ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें सरकार के द्वारा निर्धारित प्रोसंसिंग शुल्क पर ही जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा। यह जानकारी लक्ष्मी फाउंडेशन की अध्यक्षा लक्ष्मी सिकरवार ने दी है।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व पर रक्त की कमी से मरीजों एवं उनके परिजनों को होने वाली परेशानी को देखते हुये 16 से 31 जनवरी तक संस्था द्वारा बिना रक्त दिये ही रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। सीरियस मरीजों को बिना रक्त दिये ही लोगो ंको रक्त उपलब्ध कराया जाये। इसके लिये संस्था के द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 6395100468 भी जारी किया है। जिस पर लोग संपर्क कर सकते है। संस्था के सचिव रोहित सिकरवार ने बताया कि कोई भी सीरियस मरीज का तीमारदार इसका लाभ ले सकता है। जिसके लिये मरीज के साथ बिना एक्सचेंज के रक्त लेने वाले तीमारदार को आधार कार्ड की कापी लानी होगी। इसी प्रकार संस्था हर मार किसी न किसी प्रकार से जरूरत मंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराती रहेगी।