फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा बिजली विभाग में कार्यरत प्राईवेट कर्मचारियों के द्वारा बिजली कनेक्शन काटे जाने के नाम पर किये जा रहे उत्पीडन के विरोध में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगाये गये प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली का कनेक्शन काटे जाने के नाम पर धमकाते है और कनेक्शन ना काटे जाने के नाम पर पैसे की मांग करते है। जिन उपभोक्ताओं के द्वारा कर्माचारियों को पैसे दे दिये जाते है। उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते है। जो उपभोक्ता पैसे नही देते है। उनके कनेक्शनों को काटा जाता है। भारतीय सवर्ण महासभा ने जिलाधिकारी से बिजली विभाग के प्राईवेट कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को रोके जाने की मांग की है। इस दौरान अरूण श्रोतीय, ठाकुर मनोहर सिंह, अमित शर्मा, गिरीश गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।