फिरोजाबाद। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शहर के ककरऊ स्थित हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला उमा विद्यालय पर बुधवार को खेलों का आयोजन हास्य कवि मनोज राजताली की देख-रेख में कराए गए। कार्यक्रम में 1600 मीटर की दौड़ का सुभारम्भ राजेश राजा द्वारा किया गया। दौड़ में जरौली खुर्द निवासी सोनू यादव ने प्रथम, ब्रहम्मानंद निवासी अनिरुद्ध ने दूसरा एवं हीरालाल निवासी नगला खार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरुष्कार प्रदान करते हुए व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा रग्गी ने कहा कि खेल खेलने से देश मे अनुसाशन का विकास होता है। समय-समय पर ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए। इस दौरान हरिशंकर पीटीआई ने निर्णायक की भूमिका अदा की।, कार्यक्रम में अजय राठौर, अजीम खां, सोनू यादव, शोलू, रजनेश गोल्डी, संस्था अध्यक्ष राजकांत आदि लोग मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 113