शिकोहाबाद। नगर के एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क होटल मे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता मौजूद रहे। बैठक में सात फरवरी को अलीगढ़ मे होने बाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा हुई। सुमन्त गुप्ता ने कहा कि अधिवेशन व्यापारियों की समस्याओ को लेकर आयोजित किया गया है। सभी व्यापारियों से अपील कि है कि अधिक से अधिक व्यापारी अधिवेशन में पहुंचे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव सुभाष चंद गुप्ता, वैश्य सेना की प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता, नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, बंटी गुप्ता, नरेंद्र कुमार जैन, सभासद सुशील जैन, सभासद शेखर अग्रवाल, योगेश गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रमोद नेताजी, अजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, आकाशदीप गुप्ता आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे।