फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बाईपास पर सड़क पार करते हुए एक मजदूर की टाटा 407 के रौदने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला किला निवासी 40 वर्षीय टीकाराम पुत्र पुन्नीलाल जो कि मूलरूप से जनपद एटा के थाना मलावन क्षेत्र का निवासी है यहां किराए पर रह रहा था। बताया गया उक्त व्यक्ति शिकोहाबाद के बाईपास रोड ओर किसी कोल्हू पर काम करता था। बीती देर रात सड़क पार कर निकल रहा था। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया। उक्त घटना को लेकर जानकारी मृतक के भाई ने देते हुए बताया किसी टाटा 407 वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसको शायद उसको पुलिस ने पकड़ लिया है।
About Author
Post Views: 99