फोटो-
चाणक्य फाउंडेशन के बैनर तले कई संगठनों ने डीएम को सौपंा ज्ञापन
एआरटीओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेशन व सहयोगी संगठनों द्वारा बुधवार को एआरटीओ कार्यालय पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
बुधवार को चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पंडित अखिलेश शर्मा के नेतृतव में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष अनुराग रावत, उ.प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर, देव शर्मा, भारतीय किसान यूनियन तथा सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय, सौरव लहरी सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि जिला मुख्यालय पहुंचे। जहाॅ उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में एआरटीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अखिलेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एआरटीओ कार्यालय का गेट बंद कर लिया जाता है और दलालों को ही प्रवेश दिया जाता है। बिना दलालों के एआरटीओं कार्यालय में कोई काम नहीं होता है। अगर एआरटीओ से शिकायत करें तो अभद्रता करने पर उतर आते हैं। साथ ही कहा कि समाजसेवी दिनेश वशिष्ठ के साथ भी अभद्रता की गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी लोगों को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। सभी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर भ्रष्ट अधिकारियों को नही हटाया गया। तो अति शीघ ही सभी सामाजिक संगठन मिलकर धरना देंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी