छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में बांधा शमा
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में बुधवार को लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता एवं सचिव विजय कुमार शर्मा ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा लोहड़ी नृत्य, राजस्थानी नृत्य पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। इसके बाद सुमधुर गीत संगीत से भरपूर मनोरंजक प्रस्तुतियों ने समा बांधा। वहीं दूसरी ओर प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती माला रस्तोगी के जन्म दिवस पर जूम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें लंदन से माला रस्तोगी, दिल्ली से श्रीमती शशि अग्रवाल एवं पूनम गुप्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान किया। साथ लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ माधवी सिंह ने किया। टेक्निकल विभाग से श्वेता अग्रवाल, सोमेश और प्रगति दुबे आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा प्रतिभागी छात्राओं एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी