फोटो-
स्व. साजिद कप्तान अंडर-12 ट्राफी पर एडवांस ग्लास ने किया कब्जा

फिरोजाबाद। स्व. साजिद कप्तान अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला बुधवार को ओम ग्लास स्टेडियम के मैदान पर एडवांस ग्लास व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में एडवांस ग्लास की टीम ने 24 रन से सर बिलाल काॅन्वेंट टीम को हराकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियम लींग में एडवांस ग्लास की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। एडवांस ग्लास की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर बिलाल कान्वेंट स्कूल की टीम 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह एडवांस ग्लास में फाइनल मुकाबला 24 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पराग गुप्ता ने वंदना यादव को प्रदान किया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार कैलाश चंद गुप्ता ने एडवांस ग्लास के संकल्प यादव, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार गवर्नर शंकर गुप्ता ने अर्जुन यादव को प्रदान किया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार गौरव गुप्ता एडवोकेट ने अधिराज गुप्ता को, बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार अमन जैन पॉली ने आर्यन ठाकुर को दिया। टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी एडवांस क्लास के कप्तान अधिराज गुप्ता को सबता बेगम ने प्रदान की। उप विजेता ट्रॉफी दिलशाद अख्तर ने सर्व लाल कान्वेंट स्कूल के कप्तान युवान को प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पराग गुप्ता ने की। मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर डीके दीक्षित, फरहान भाई प्रबंधक, कामरान खान, सर बिलाल स्कूल अभिषेक गौतम, धर्मेंद्र सिंह, विकास पालीवाल, विराट यादव, राघव पालीवाल, संतोष यादव, मदन शर्मा, राहुल शर्मा, रवि यादव, अपूर्व, विवेक प्रजापति आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया