फोटो-

फिरोजाबाद/टूंडला। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया।
मंगलवार को स्वामी विवेकाकनंद की जयंती के अवसर पर दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज से पदयात्रा शुरू हुई। जो कि कोटला चुंगी, रामलीला चैराहा, एसआर के काॅलेज, माता वाला मंदिर, डाकखाना चैराहा, शिवाजी मार्ग, बर्फखाना चैराहा, जलेसर रोड, सिनेमा चैराहा, छिगांमल का बाग होते हुए विवेकानंद चैराह पर आकर सम्पन्न हुई। महापौर नूतन राठौर ने विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं टूंडला में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पदयात्रा राजकीय बालिका इंटर कालेज से लेकर दीपा चैराहा तक निकाली गई। इस अवसर सुशील पचैरी ने बताया है कि स्वामी विवेकानंद नौ जुलाई 1888 में भारत भ्रमण के दौरान टूंडला में पधारे थे। जिन्होंने पैदल चलकर बन्ना आश्रम में एक सप्ताह बिताया था। स्वामी विवेकानंदजी पूरी दुनियां में भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म का जागरण करने वाले युग नायक थे। डा. चेतन बिहारी सक्सेना ने विधायक से तेल मिल मार्ग को स्वामी विवेकानंद मार्ग किए जाने की मांग की। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सुशील पचैरी, नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना, मोहित गोस्वामी, जयप्रकाश श्रीवास्तव ,दिलीप गौड़, राम मोहन श्रीवास्तव आदि लोग पदयात्रा में शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया