फोटो-
पंचायत चुनावों से पहले गुंदातत्वों को करें जिला बदर-एडीजी

फिरोजाबाद/टूंडला। आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरु कर दी है। मंगलवार को एसपी सिटी कार्यालय पर एडीजी आगरा अजय आनंद एवं एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडे ने पंचायत चुनावों को लेकर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
एसपी सिटी कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में एडीजी आगरा अजय आनंद ने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है। जिनकी तैयारियों के लिए पुलिस प्रशासन को भी अपनी कमर कस लेनी चाहिए। चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफिया, गुंडातत्वों को जिले से बाहर करने एवं गांव-गांव के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित किया जाए। जिन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए उनको जिला बदर किया जाना अति आवश्यक है। जिससे पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि फरवरी माह के अंत तक सभी विवेचनाओं को पूरा करना है। इसके लिए अभी से सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्य को तेज गति से शुरु कर दें। एसएसपी अजय पांडे ने कहा कि सभी चुनावों में पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका होती है। पुलिस टीम के दम पर ही चुनावों में शांति व्यवस्था को बरकरार बनाया जा सकता है। इसके लिए कोई भी कर्मचारी कोताही न बरते। अन्यथा की स्थिति में कोताही बरतने पर जिम्मेदार को खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। बैठक में एसपी सिटी सहित सीओ सिटी हरिमोहन सिंह व सीओ टूंडला देवेंद्र कुमार, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया