फिरोजाबाद। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत श्रीराम मण्डली के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जन जागरण करते हुए रामदूतों की टोली मोहल्ला चन्दवार गेट से प्रारंभ होकर माता वाली गली, कोटला मोहल्ला, छोटी छपैटी, अग्रवाल धर्मशाला, बड़ी छपैटी, अटावाला, सदर बाजार, घंटाघर, बजरिया, छपैटी की पुलिया से बड़ी छपैटी, टीला मोहल्ला, चन्दवारगेट पर आकर सम्पन्न हुई। श्री राम मंडली में संदीप, प्रदीप, सुरेश, शेखर, संजय, रामकुमार, अतुल यादव, शिवमोहन श्रोती, राजेंद्र बौहरे, मंगल सिंह राठौर, मदनगोपाल, अमित आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 100