शिकोहाबाद। नगर के प्रमुख समाज सेवी मलिखान सिंह ने बढ़ती ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुये नगर मे विभिन्न स्थानो पर कम्बल वितरण किये। सबसे पहले कुष्ट आश्रम में पहुंचे और साथियो के साथ वहां रहने बाले कुष्ट रोगियो को कम्बल दिये। उसके वाद आवास विकास कालोनी के पास झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले महिलाओ और बच्चो को कम्बल दिये। वहीं रास्ते मे जो भी सर्दी से ठिठुरता दिखा उसे कम्बल उढा दिया। उन्होने बताया मकर संक्राति को खिचडी वितरण किया जायेगा और 26 जनवरी को कम्बल वितरण किये जायेगे। इस दौरान अतुल सिंह, सत्यम सिंह, शिवकुमार, राजेश भाष्कर, अवधेश, प्रदीप सिह, राहुल राना आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 859