पत्नी की मौत के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान

फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र में पत्नी की मौत के बाद पति ने भी आज फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू निवासी 19 वर्षीय भीकम सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह ने विगत रात्रि में अपने को घर में अकेला देख पत्नी के वियोग में स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रूधन को सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि विगत तीन दिन पूर्व मृतक की पत्नी सिरोटा ने भी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जिनकी शादी को मात्र तीन माह हुए थे। पत्नी कीे मौत के बाद काफी परेशान हो गया था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया