फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के बैंदी के पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक बाइक सवार की शिनाख्त जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र गांव सरनी निवासी 28 वर्षीय आसिफ अली पुत्र रसीफ खाॅ के रूप में की गयी। घटना की सूचना पर जिला अस्यपताल पहुंचे, परिजनों ने बताया कि मृतक बाइक द्वारा अपनी ससुराल रामगढ़ आया था। जहाॅ से वापस घर लोट रहा था। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के टीएस होटल के समीप अज्ञात वाहन के रौदने से जनपद एटा के बधीपुर निवासी 32 वर्षीय सोनू पुत्र रामदास की भी मौत हो गयी। वही भी फिरोजाबाद किसी काम से आया हुआ था। जिसके शव को भी इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया