फोटो- किसान मेले को संबोधित करते जिला उद्यान अधिकारी एवं मंच पर मौजूद सांसद चंद्रसेन जादौन एवं सीडीओ चर्चित गौड
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ‘‘औद्योगिक फसलों की वैज्ञानिक खेती‘‘ विषय पर दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन राजकीय पौधशाला सिविल लाइन पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सासंद डा चंद्रसैन जादौन, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस सेमिनार में उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसानों की आय दो गुनी किए जाने हेतु वैज्ञानिक विधि से खेती किए जाने पर जोर दिया गया। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन के द्वारा किसानों की आय दो गुना करने के लिए सब्जी, मसाला, पुष्प उत्पादन, मधुमक्खी पालन, औषधीय खेती के साथ कृषि एवं वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने व जैविक खेती के बारें में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार किसानों के साथ नई-नई तकनीकों को साझा कर उन्हे वैज्ञानिक विधि से खेती करने हेतु प्रशिक्षित कर रही है। वर्तमान मंे औद्योगिक फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई योजनाऐं संचालित है, जिनमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना प्रमुख है। इसके साथ ही ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई से केला, शिमला मिर्च, मिर्च, टमाटर, एवं अन्य सब्जियों के उत्पादन की जानकारी भी किसानों को दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालयों से आए वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा आलू, फल, फूलों की खेती तथा उनके उचित प्रसंस्करण के बारे में बताया गया तथा क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों द्वारा अपने विशिष्ट कार्याें का अनुभव अन्य किसानों के साथ साझा किया गया। इस अवसर पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा औद्योगिक फसलों की वैज्ञानिक खेती नामक स्मारिका का प्रकाशन कराया गया है, जिसके माध्यम से उत्पादन, विपणन एवं प्रसंस्करण के संदर्भ में विशेष जानकारी प्रदान करायी जा रही है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न दूर-दराज इलाकांे से आए किसानों एवं महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया तथा मेले में मत्स्य, पशपुालन, कृषि, उद्यान, मण्डी समिति, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, इत्यादि विभागों ने अपने स्टाॅल लगाकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।