फोटो- बीएसए को ज्ञापन देते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल के पदाधिकारी
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय किया पैदल मार्च

फिरोजाबाद। सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा स्कूल खोलने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च निकाला गया। साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन देकर अभिभावकों से फीस दिलाने की मांग की गई।
सोमवार को लगभग डेढ़ बजे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले जनपद के स्कूल संचालक जिला मुख्यालय पहुंचे। जहाॅ उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौपा। इसके बाद सभी स्कूल संचालक पैदल मार्च के रूप में डीएम कैम्पस में घूमते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने बीएस अरविंद पाठक को एक ज्ञापन सौंपा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मंयक भटनागर ने बीएस को अवगत कराया कि विगत दस माह से स्कूल बंद है। जिससे स्कूल संचालकों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई। इसके बाबजूद प्रशासन ने बिजली के बिल भेज दिए। जबकि स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक बच्चों की फीस नहीं जमा कर रहे। ऐसे में स्कूल संचालक बिजली, शिक्षकों की फीस, गाड़ियों की किस्त आदि कैसे जमा कर सकते है। उन्होंने बीएसए अन्य प्रदेशों की तरह कोविड की गाइडलाइंस के अंतर्गत विद्यालयों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही अभिभावकों को पिछले सत्र वर्तमान सत्र की फीस जमा कराने के स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। स्कूल संचालकों ने कहा यदि सात दिन के अंदर उपरोक्त समस्याओं का हल नहीं किया गया। तो सभी स्कूल संचालक समस्त स्टाफ के साथ विवश होकर धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन के लिए मजबूर होगे। प्रदशर्न के दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती नंदिनी यादव, संरक्षक श्रीमती रजनी यादव, संजीव अहूजा, रूबल मल्होत्रा, मनीष द्विवेदी, पावन शर्मा, सुनील राणा, सौरभ लहरी, आशीष शर्मा, विपिन उपाध्याय, अतुल यादव, विनोद यादव, भावना यादव, संदीप यादव, अखिलेश्वर सिंह, सचिन जोशी आदि स्कूल संचालक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया