शिकोहाबाद। नगर विधायक आवगंगा मंदिर (स्वर्ग आश्रम) पहुंचे। उन्होंने मंदिर व स्वर्ग आश्रम को देखा और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से मिल कर हाल जाना। जिस पर कमेटी के अनिल चड्डा, संजीव लाला, हरिओम शर्मा, लतीफ ठेकेदार, बब्बी शर्मा से मंदिर के विकास की स्थित की जानकारी की आवगंगा कुण्ड मे गंदगी पड़ी रहने के कारण कमेटी ने मंदिर कुण्ड को पक्का निर्माण कराने को कहा। विधायक ने निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव को भेजने की बात कही।
About Author
Post Views: 106