फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह सहित एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसने कई घटनाओं को बारदात देने की बात भी पुलिस को बतायी है।
थाना मकखनपुर पुलिस ने चैकिग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित दबोच लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्युह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार के नेतृत्व में उ.नि. अनिल कुमार मय हमराह चेतक मोबाइल के कर्मचारीगण शान्ति व्यवस्था व तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र देशराज सिंह निवासी ग्राम सहसपुर अब्बासपुर थाना नसीरपुर केएस भट्टा से 100 कदम नसीरपुर की तरफ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस बरामद हुआ। अभियुत से पूछताछ की गयी तो बताया कि करीब 20-21 दिन पहले मैंने अपने दोस्तों दीपक उर्फ कल्लू यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी नगला केशो सोरार थाना नसीरपुर,. अजय पुत्र अनोखे लाल यादव निवासी नरगापुर थाना मटसैना, शंकर उर्फ शंकरिया पुत्र शेर सिंह निवासी नगला वैध सौराम गढी थाना मटसैना के साथ मिलकर पायनियर पुल के पास मक्खनपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति से उसकी पल्सर मोटर साइकिल काले व सिल्वर रंग तमंचा लगाकर मारते पीटते हुए लूटी थी व एक बैग जिसमें मोबाइल व टेबलेट जैसा सामान था। अभियुक्त आपराधिक किस्म का आपराधी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल कुमार थाना मक्खनपुर, का0 217 मुकेश बाबू, का0 860 सन्दीप कुमार आदि थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार