फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण मुहिम मिशन शक्ति अभियान के तहत एक वेबिनार का आयोजन 10 जनवरी दिन रविवार को अपराह्न 02 बजे से गूगल मीट के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका के रूप में ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद की निदेशक श्रीमती रजनी यादव रहेंगी। इसके साथ ही वक्तागण के रूप में श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की प्रधानाचार्या डॉ शमशाद बेगम, आईवे इंटरनेशनल एकेडमी फिरोजाबाद की निदेशक श्रीमती नन्दनी यादव, महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की प्रधानाचार्या डॉ नीतू यादव, मुजफ्फरपुर तिलयानी के प्रधानाचार्य नरेन्द्र प्रकाश जैन एवं वल्र्ड डीड हाई स्कूल टूण्डला के प्रधानाचार्य आशीष थापर रहेंगे। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि सभी इस वेबिनार में प्रतिभाग अवश्य करें। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार