फोटो- मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार देते उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल

फिरोजाबाद। स्व. साजिद कप्तान अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लीग का दूसरा मैच एमएस अकैडमी रहना व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें सर बिलाल काॅन्वेंट की टीम ने 80 रनों से जीत हासिल की।
शुक्रवार को अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लींग में एमएस अकैडमी रहना व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन विकास प्राधिकरण के सदस्य अश्वनी भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट में एम एस अकैडमी रहना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। सर बिलाल कान्वेंट स्कूल की टीम ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस अकैडमी रहना की की पूरी टीम 21. 3 ओवर में 113 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। इस प्रकार सर बिलाल कान्वेंट स्कूल ने यह मुकाबला 80 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने अर्जुन को प्रदान किया। मैच मे कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा, राजेश यादव, निशांत खरे, विकास पालीवाल, अभिषेक गौतम, रवि यादव, विनय यादव, राहुल शर्मा, विराट यादव, संतोष यादव, यादवेंद्र यादव, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार