फोटो– कार्यक्रम में बोलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रजप्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला एवं मंच पर मौजूद उद्योगपति हेमंत अग्रवाल
फोटो- बैठक में मौजूद उद्योगपति एवं समाजसेवी

फिरोजाबाद। अयोध्या में भव्य निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के निधि समर्पण अभियान को लेकर लघु उद्योग भारती फिरोजाबाद द्वारा दाऊजी रेस्टोरेंट के मीटिंग हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख उद्योगपतियों व समाजसेवी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रजप्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला ने कहा कि पांच शताब्दियों के लंबे संघर्ष के बाद हिंदुओं की वर्तमान पीढ़ी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का अवसर सौभाग्य से मिला है। मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निधि समर्पण अभियान के लिए राम भक्त हर हिंदू परिवार के घर तक पहुचेंगे और भव्य राम मंदिर निर्माण में हर हिन्दू समाज के हर वर्ग के लोगों से सहयोग लेंगे। 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण का निधि समर्पण अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। हर रामभक्त और हिन्दू संस्कृति में आस्था रखने वाले नागरिकों को इस समर्पण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और तन मन और धन से योगदान करना चाहिए। अयोध्या का भव्य राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, नगर संघचालक डॉ रमाशंकर सिंह, बृजेश यादव, विधायक मनीष असीजा, प्रमुख उद्योगपति हेमंत अग्रवाल बल्लू, ललितेश जैन, हेमंत चैहान, संदीप चतुर्वेदी, विनोद चैहान, संजय जैन घंटु, संतोष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, निखिल बंसल, डॉ आयुष गुप्ता, डॉ मंयक भटनागर, डॉ प्रभास्कर राय, सुनील टंडन , महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, अमित गुप्ता, आनन्द अग्रवाल व सैकड़ों की संख्या में शहर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार