फिरोजाबाद। 15 जनवरी 2021 से चलने वाले श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान के चलते वीर सवारकर नगर कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन के साथ न्यू रसूलपुर प्रजापति धर्मशाला में किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर विभाग के विभाग सह कार्यवाह बृजेश जी ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे समय के बाद राम मंदिर निर्माण का अवसर आया है। मंदिर निर्माण में हिंदू समाज के प्रत्येक घर का सहयोग रहे कोई भी घर कोई भी परिवार छूट ना जाए। कार्यक्रम में वीर सावरकर नगर के नगर संघचालक देव प्रकाश, सह नगर संघचालक डॉ. समानेन्द्र नाथ सरकार, महानगर कार्यवाह गौरव, महानगर शारीरिक प्रमुख भगवान सिंह, नगर कार्यवाह उमराव सिंह, सह नगर कार्यवाह योगेश, महानगर सह गौ सेवा प्रमुख सुनील, महानगर निवर्तमान सेवा प्रमुख विष्णु सेवा भारती महामंत्री हरिओम, उपाध्यक्ष सुरेश, अभियान प्रमुख अमरनाथ आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार