फोटो- पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करते एसएसपी अजय कुमार पांडे, साथ में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार
कविता हत्याकांड का एसएसपी ने किया खुलासा

फिरोजाबाद। दो जनवरी को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गांव नगला हैन्डिल में एक कविता नामक महिला की घर में घुसकर किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। उक्त घटना में आरोपी प्रेमी को आलाकत्ल खून के सने कपडे सहित गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विगत दो जनवरी 2021 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला हैन्डिल निवासी कविता पत्नी पप्पू की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। मृतका का पति ई-रिक्शा चलाता है। घटना की जांच के दौरान मृतका के पड़ोस की एक छोटी लड़की ने बताया कि घटना वाले दिन वह पानी लेने मृतका के घर गयी थी तो बाॅबी पुत्र हीरालाल निवासी नीमखेरिया थाना शिकोहाबाद उसके घर मौजूद था, इस पर थाना शिकोहाबाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जाना उसने स्वीकार किया, पर हत्या नहीं करने की बात कही। साथ ही बताया जब वह घर से निकला था तभी शफीक पुत्र नसीर निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद को कविता के घर में अंदर जाते देखा था। उक्त मामले में जब शफीक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल किया और बताया कि नगला हैन्डिल में उसकी मुर्गे और बकरे की मटन दुकान है। जहां कविता प्राय चिकन लेने आती थी। तभी उससे प्यार कर बैठा, नजदीकियां बढ़ गयीं, दो जनवरी को उसके घर पहुंचा तो बाॅबी को कविता के घर से निकलते देख गुस्सा आ गया और उसके गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। अभियुक्त से एक आलाकत्ल, चाकू व रक्तरंजित शर्ट बरामद कर ली गई है। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद सुनील तोमर संग एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह उनकी पुलिस टीम साथ रही। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को बीस हजार रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार