फोटो- कार्यक्रम में मंचासीन गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह साथ में जनप्रतिनिधि
फिरोजाबाद। गौ-माता एवं दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची सेवा है। सभी को बिना अहंकार के अपने जीवन में यथासम्भव सेवा कर गाय व गरीबों की मदद करनी चाहिये।
यह बात गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह ने गौशाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ईश्वर ने समाज सेवा के लिये भेजा है। अपने जीवन काल में अहंकार भाव को त्याग कर तन मन व धन से गौमाता एवं गरीबों की सेवा करनी चाहिये। व्यक्ति का तन मन स्वस्थ रहेगा तभी वह समाज की सेवा भी कर पायेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि गौशालाओं को अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बनाया जाये। गौ-मूत्र से फिनायल बनवाकर स्वास्थ विभाग को सप्लाई कराई जा रही है। दीपावली के समय बड़ी संख्या में गोवर से दीपक बनाकर उसकी भी सप्लाई कराई गई तथा गोबर के रौल बनाकर उसे अंतिम संस्कार के समय उपयोग में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। सरकार गौशालाओं को चारे के लिये अनुदान दे रही है। इसके अलावा उन्होंने उधोगपतियों से भी अपील की कि वह गौशालाओं को गोद लेने का काम करें। गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने गांधी पार्क स्थित सबसे प्राचीन गौशाला का निरीक्षण कर गौ-पूजन किया गया। इस मौके पर गौशाला कमेटी द्वारा उनको स्मृति के रूप में कामधेनु गाय की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित टहल सेवा समिति के कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरीब व असहायो को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर इम्पीरियल परिवार के प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अमोल गुप्ता, डीसी गुप्ता, संजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता ने उनका सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, बृजेंद्र मोहन शर्मा, चुन्नू शर्मा, भगवानदास शंखवार, सुनील शर्मा, अजीत अग्रवाल, मनोज शंखवार, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।