फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 सटोरियों अभियुक्तगण को 4300 रूपये, पर्चा सट्टा नाजायज व 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद सहित गिरफ्तार किया ।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा करहल रोड एनएच-2 से चैकिंग के दौरान अमन गुप्ता पुत्र रामचन्द्र निवासी शंकर कालोनी कस्बा सिरसागंज थाना सिरसागंज, यशपाल पुत्र वीर सिंह निवासी नगला गडरिया थाना सिरसागंज को 4300 रूपये व दो अदद पैन व पर्चा सट्टा व एक मोटरसाइकिल चोरी की सहित बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ थाना सिरसागंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में .एसएचओ ग्रीशचन्द्र गौतम, उ0नि0 अंकित मलिक, का0 1015 विजय कुमार, का0 439 मृत्युंजय, का0 952 रामजीलाल थाना सिरसागंज आदि थे।
About Author
Post Views: 75