फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित आईसीसीआई बैक के समीप अचेत हालत में पडे व्यक्ति की अस्पताल लाते समय मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था।
थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित आईसीसीआई बैक के समीप एक व्यक्ति अचेत हालत में लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, उन्ही में से किसी ने व्यक्ति की पहचान नई बस्ती यकूब गली निवासी 45 वर्षीय नसीरउद्दीन पुत्र शमशुद्दीन के रूप में कीं मौके पर पहंुचे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में रूधन मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था, संभवतः उसकी शराब का अधिक सेवन करने से हुई होगी।
About Author
Post Views: 115