फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अंतर्गत मोहल्ला कर्बला बाजार समिति का शपथ ग्रहण एवं व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन राठौर धर्मशाला किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा एवं संचालन ओम प्रकाश राठौर ने की।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चंद्र मिश्र ने व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी हेलमेट का प्रयोग करेंगे, तो आपको कोई भी परेशान नहीं करेगा। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा। कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा की बलिदान देकर व्यापारियों ने व्यापार मंडल का गठन किया है और व्यापारी कभी भी सड़क पर आ कर आंदोलन करने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन प्रशासन हमारी सुनने का काम नहीं करेगा। तो हमें विरोध करने पर भी उतरना पड़ेगा। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि मैं व्यापारियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और करते हैं और करेंगे। जिलाध्यक्ष रविन्द्रलाल तिवारी ने व्यापारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सुशांत गॉड प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण, जेएस अस्थाना प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनपार, एलआईयू इंस्पेक्टर केएल मीणा, हरिशंकर अग्रवाल महामंत्री, आशीष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शिवम राजपूत युवा महानगर अध्यक्ष, मनोज कटारिया, नीरज चक, रामबाबू झा, कमलेश शर्मा, प्रमोद झा, रमाशंकर यादव, दादा मान सिंह राठौर, दिनेश यादव, शुभांशु शर्मा, बिलाल कुरेशी, दुष्यंत यादव, सौरभ वर्मा आदि मौजूद रहे। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने व्यापारी व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन ओम प्रकाश राठौर ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार